छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

स्वच्छता दीदियों ने कचरे से 96 लाख रुपए कमाए, अब 1 करोड़ रुपए तक का लक्ष्य,

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाते हुए इस वर्ष 96 लाख रुपए का कचरा बेचकर स्वच्छता दीदियों ने कमाया है. 

दरअसल अंबिकापुर नगर निगम की स्वच्छता दीदियों की हर वर्ष कचरे से आमदनी बढ़ती जा रही है. जहाँ कचरा बेचकर ही महिलाएं अपने मानदेय निकालती है. अगले वित्त वर्ष में इसे 1 करोड़ रुपए से अधिक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा गया है. इधर सत्र 2015-16 में अंबिकापुर शहर के कुछ वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम शुरू किया गया था. जहाँ 1 से 2 साल तक स्वच्छता दीदियों को काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा और मानदेय भी काफी कम मिलता था. वही कचरे की बिक्री भी पहली बार महज 10 से 20 हजार रुपए की होती थी. वहीं इस वर्ष स्वच्छता दीदियों ने कचरे से 96 लाख रुपए की आय अर्जित कर फिर से अंबिकापुर का नाम रोशन कर दिया है. वही आने वाले वर्षों में अंबिकापुर शहर की स्वच्छता दीदियों के द्वारा अपने आय को करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है.इधर अंबिकापुर शहर के घर से कचरा एकत्रित करने 400 से अधिक स्वच्छता दीदी घर-घर जाकर गीले और सूखे कचरे को एकत्रित कर एसएलआरएम सेंटर में लेकर पहुंचती है. जहां इन कचरों की छटाई कर इन्हें अलग-अलग किया जाता है. जिसके बाद इन्हें अंबिकापुर के सेनेटरी पार्क में भेजकर फिर से एक बार छटाई का काम शुरू किया जाता है।

Related Articles

Back to top button