चलती स्कूटी पर सिगरेट जलाने की जिद, बैलेंस बिगड़ने से डिवाइडर से जा टकराई गाड़ी, 1 की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चलती गाड़ी पर सिगरेट जलाने की जिद ने लड़के की जान ले ली. इस दौरान एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो लड़के और उनकी महिला मित्र घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर मोहम्मद वकार की मौत हो गई. उसके दोस्त को पैर में गंभीर चोट आई है.

लापरवाही के चलते जान गंवाने का यह मामला शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. मोहम्मद वकार अपने दोस्त जैद मोहम्मद और महिला मित्र काजल के साथ विजयनगर से बापट चौराहे की ओर जा रहे थे. 

एक्टिवा मोहम्मद वकार ही चला रहा था. भंडारी हॉस्पिटल के सामने सिगरेट जलाने के चक्कर में स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से जाकर टकरा गई. हादसे के बाद वकार घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया.

वहीं, दोस्त जैद के पैर में गंभीर चोट आई और सबसे पीछे बैठी काजल को मामूली चोट आई. दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई. तुरंत ही पुलिस को फोन किया गया. शुरुआत में सभी को भंडारी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया.

मगर, बाद में वकार को एमवाई अस्पताल रिफर कर दिया गया था. वहां, इलाज के लिए पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Exit mobile version