शिव जायसवाल@बालोद। (Corona) कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से लॉक डाउन कब खुलने लगा है
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा भी अब कक्षाओं के लिए नया विकल्प तलाशा गया है।
हर एक गांव में मोहल्ला क्लास की शुरुआत की गई है।
तो कुछ जगहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से पढ़ाई किया जा रहा है।
अपने आप में एक अनोखा अनुभव है।
(Corona) एक शिक्षक एक चौराहे से माइक सेठ के माध्यम से अध्ययन कर आ रहा है।
बच्चे दूर अपने घरों में बैठकर अध्ययन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि विगत 4 माह से कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थी कई कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दे दिया गया है
जिसके बाद से अब यहां पर बच्चों को अध्ययन कराने शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार किया गया है
(Corona) जिसके तहत विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई आयोजित की जा रही है
Corona: अस्पताल में 6 माह के बच्चे की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, परिजनों ने लगाया आरोप
कई गांव में शिक्षक मोहल्ले मोहल्ले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित कर रहे हैं
फिर एक बार स्कूल चले हम की धुन गांव में सुनाई देने लगी है
बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा है
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बारी-बारी से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है
साथ ही शिक्षक भी अब अध्ययन कराने पहुंच रहे हैं।
बालोद जिले में विभिन्न स्कूलों में इस तरह का अध्ययन शुरू कर दिया गया है
बेहतरीन तस्वीरें जिले के अलग-अलग गांव से आ रही है।
बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे ढंग से पालन कर रहे हैं।
यहां पर शिक्षकों में भी उत्साह देखते ही बन रहा है।
लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बच्चे दूर अपने घरों में या फिर घरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन
बनाकर अध्ययन करने बैठे देखे जा सकते हैं।