बलौदाबाजार

Corona: अस्पताल में 6 माह के बच्चे की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, परिजनों ने लगाया आरोप

बलौदाबाजार।  (Corona) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।

इलाज के दौरान 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई है।

बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है.

जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया है।

Congress ने कहा- भाजपा पहले स्पष्ट करें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला बीजेपी का है या सुप्रीम कोर्ट का…

परिजनों ने इलाज नहीं होने का आरोपी अस्पताल प्रबंधन पर लगाया है।

हंगामे  की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

सीएच एमओ खेमराज सोनवानी ने की मौत की पुष्टि की।

इस घटना के बाद जिला चिकित्सालय के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

परिजन बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

बहुत से लोग अस्पताल के मुख्य द्वार के पास जमा हो गए हैं।

पुलिस इन्हें वहां से हटाने में लगी हुई है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से यह जिले में दूसरी मौत है।

बलौदाबाजार जिला राज्य के सर्वाधिक कोरोना संक्रमण प्रभावित जिलों में से एक है।

यहां अब तक 434 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान यहां दो नए मरीज मिले हैं।

जिले में अब तक 362 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं,

जबकि 69 लोगों का अभी उपचार जारी है।

जिस बच्चे की मौत हुई है उसके माता- पिता सहित परिवार के चार अन्य सदस्यों का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जांच के बाद परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

इधर जिले में संक्रमण के प्रसार को लेकर प्रशासन चिंतित है।

इसे रोकने के हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

आंशिक रूप से लॉकडाउन लागू किया गया है,

ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

इसके बावजूद जिले में रोजाना नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button