
शिवेंदु@दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के गुफा गांव में नक्सलियों ने सामनाथ कश्यप नामक एक निर्दोष ग्रामीण की गला घोटकर हत्या कर दी। फिलहाल, उसकी मौत का कारण अज्ञात है। मिली जानकारी के अनुसार, 12 से 15 की संख्या में नक्सली गुफा गांव पहुंचे थे और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने हत्या के बाद पर्चे भी मौके पर फेंके।
इस घटना के बाद, नक्सलियों के दबाव के चलते सामनाथ कश्यप के परिवार वाले पोस्टमॉर्टम तक नहीं करवा पाए। दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने इस घटना की पुष्टि की है।