छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)
मलेरिया से दूसरी कक्षा में अध्ययनरत मासूम की मौत, 3 दिनों से चल रहा था बीमार, बीती रात सोया और आज की सुबह नहीं देख पाया छात्र

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. मलेरिया से दूसरी कक्षा में अध्ययनरत मासूम की मौत हो गई है. 3 दिनों से दिनेश तेलम बीमार चल रहा था. मिरतुर में विस्थापित बालक आश्रम तामोड़ी में मृतक छात्र अध्ययनरत था. मिरतुर अस्पताल में ही 2 दिन इलाज चला. आश्रम में ही उसकी मौत हो गई. बीती रात सोया और आज की सुबह नहीं देख पाया छात्र. छात्र तामोडी गांव का निवासी है. परिजन मिरतुर पहुंचे हैं. अभी भी आश्रम के 3 छात्र मलेरिया से पीड़ित हैं. आश्रम अधीक्षक मोतीराम कडती ने इसकी जानकारी दी. यह मामला भैरमगढ़ ब्लॉक का है.