छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
तेज रफ्तार जेसीबी की चपेट में आने से मासूम की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया आग के हवाले

रायगढ़। तेज रफ्तार जेसीबी की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। कई घंटों बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली।
वीओ -कोतरा रोड अंतर्गत सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हैं। तेज रफ्तार जेसीबी ने एक मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जेसीबी में आग लगा दिया। कई घंटो बाद भी पुलिस को हादसे की जानकारी नहीं थी। घंटो बीतने के बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जेसीबी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।