छत्तीसगढ़

स्टेशन पर अमानवीयता: युवक को बेरहमी से पिटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। घटना प्लेटफार्म नंबर 1 की है। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला समेत आशुतोष पटेल को पुलिस ने पकड़ा है।

बता दें कि रात के करीब 3:13 बजे एक भूखे युवक को बिस्किट चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया..जिसके बाद कुछ लड़कों ने लकड़ी के डंडे से युवक की बेरहमी से पिटाई की…फिर उसे पकड़कर पूरे स्टेशन पर घसीटा..इस दौरान जीआरपीएफ पुलिस भी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मौजूद थी…लेकिन वो भी मूकदर्शक बने रहे गई..ये पूरी घटना रायपुर रेलवे स्टेशन पर लगे हाईटेक कैमरे में कैद हो गया..अब इस घटना के बाद से पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं..सामने होते भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई युवकों के खिलाफ नहीं की गई…

Related Articles

Back to top button