Uncategorized

फिर लगा महंगाई का झटका… महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

नई दिल्ली। अक्टूबर महीने  का आज पहला दिन है और इस पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. जी हां, मंगलवार को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर  की कीमतों में इजाफा किया गया है. यानी 1 अक्टूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, इस बार भी एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है, ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमतें भी सामने आ गई हैं. इनके मुताबिक राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. 

दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों में ये नए रेट
IOCL की वेबसाइट पर नजर डालें तो 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज 1 अक्टूबर से ही लागू कर दी गई हैं. राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price In Mumbai) सितंबर महीने में 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये की गई थी, तो इसे एक बार फिर से बढ़ाकर 1692.50 रुपये कर दिया गया है.

इसके अलावा कोलकाता में ये (Kolkata LPG Price) अब तक 1802.50 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब ये 1850.50 रुपये का हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1903 रुपये कर दी गई है, जो अब तक 1855 रुपये थी. 

Related Articles

Back to top button