देश - विदेश

चिकन बिरयानी में मिला सिगरेट का बट, रेस्टोरेंट का वायरल हो रहा वीडियो

हैदराबाद

हैदराबाद में कुछ लड़कों का एक ग्रुप आरटीसी ‘एक्स’ रोड पर एक मशहूर रेस्टोरेंट में चिकन बिरयानी खाने पहुंचा. जब उनकी टेबल पर बिरयानी की प्लेट आई और उनलोगों ने खाना शुरू किया, तो उसमें कथित तौर पर सिगरेट पाई गई. जिस शख्स की प्लेट में सिगरेट निकला था. उसने दावा किया कि सिगरेट के बट से आंशिक रूप से धुंआ निकल रहा था.

चिकन बिरयानी से सिगरेट का बट मिलने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक्स पर @DealsDhamaka नाम के हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें कैप्शन लिखा है – बावर्ची बिरयानी में सिगरेट बट. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लगभग 10 लोगों का एक ग्रुप आधा खाया हुआ खाना प्लेट में रखकर टेबल पर बैठे हैं. इसी बीच एक शख्स एक प्लेट उठाकर उसमें पड़ा सिगरेट का बट दिखाता है.

एक साथ कई लोग बैठकर खा रहे थे बिरयानी
इसके बाद टेबल पर खाना खा रहे लोग रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए और मैनेजमेंट को इस बारे में बताने की बात करता दिखाई देता है. वीडियो के दूसरे भाग में स्थिति और बिगड़ जाती है, क्योंकि स्टाफ के कई सदस्य ग्रुप की टेबल को घेर लेते हैं. जबकि वेलोग शिकायत करते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button