Chhattisgarh में 6.82 प्रतिशत के करीब आई संक्रमण दर, 3241 नए केस, जानिए जिलेवार आंकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 3241 नए मरीज सामने आए है। वहीं 5600 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 16 मरीजों की जान चली गई है ।
प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 243, राजनांदगांव से 199, बालोद से 67, बेमेतरा से 92, कबीरधाम से 87, रायपुर से 493, धमतरी से 316, बलौदाबाजार से 83, महासमुंद से 64, गरियाबंद से 56, बिलासपुर से 141, रायगढ़ से 121, कोरबा से 87, जांजगीर-चांपा से 49, मुंगेली से 140, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 53, सरगुजा से 53, कोरिया से 80, सूरजपुर से 154, बलरामपुर से 116, जशपुर से 19, बस्तर से 112, कोंडागांव से 141, दंतेवाड़ा से 44, सुकमा से 3, कांकेर से 214, नारायणपुर 1, बीजापुर से 113 नए मरीज शामिल है।
SDM ने किया धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण, 172 बोरा धान को किया गया अमान्य
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 29 हजार 104 गई है , जिसमें से 21162 एक्टिव मामला है। वहीं 10 लाख 94 हजार 073 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13869 मरीजों की जान चली गई है।