Industries evaded GST worth crores:जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा, राजधानी के श्यामजी इंडस्ट्रीज ने 7 करोड़ से अधिक की चोरी, GST और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने की कार्रवाई, मौके से कई दस्तावेज जब्त

रायपुर। (Industries evaded GST worth crores) राजधानी के श्यामजी इंडस्ट्रीज से 7 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। इनकम टैक्स विभाग ने सुनील अग्रवाल को जीएसटी चोरी मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर सुनील को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने मेसर्स श्री श्याम इंडस्ट्रीज के कारखाने, परफेक्ट धर्मकांता के पास तलाशी ली। जहां अधिकारियों ने कई दस्तावेज जब्त किए। शुरूआती जांच में यह पाया गया कि (Industries evaded GST worth crores) GSTने कई फर्मों के द्वारा जारी किए गए फर्जी चालानों के आधार पर 3.22 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट गलत तरीके से लिया था। यह भी पता चला कि इंडस्ट्रीज ने 4.4 करोड़ रुपए की जीएसटी पटाए माल को चोरी छिपे बेचने का काम किया। इस तरह कंपनी ने 7.26 करोड़ रुपए की जीएसटी की चोरी की।
(Industries evaded GST worth crores) बहरहाल संजय अग्रवाल को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69(1) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद उसे 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।