छत्तीसगढ़धमतरी

इंद्र देव की नाराजगी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, इस जिले में सूखने लगी धान की फसल

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में हालांकि चार बड़े बांध है और नहरों का भी जाल है लेकिन इसके बावजूद जिले के कई इलाकों में इस साल सूखे के हालात बनते जा रहे है, बेलर तहसील के आधा दर्जन गांवों में खेती मानसूनी बारिश पर निर्भर है, जो बरसात होती है उसी से धान की फसल ली जाती है, इस साल मॉनसून का लम्बा ब्रेक होने के कारण अब 6 – 7 गाँवो में धान की फसल सूखने लगी है, इधर अब बारिश के आसार भी नही है ऐसे में अब किसान अपनी सूखती फसल को मवेशियों को चराने के लिए मजबूर हो गए है।

 इन गाँवो में खेतों में खड़ी फसल को लोग अपने जानवरो को खिला रहे है, किसानों ने बताया कि जुताई, बुआई और खाद पर वो पूरी लागत लगा चुके है लेकिन बारिश नही होने के कारण अब फसल सूखने लगी है, किसानों ने अब प्रशासन से मुआवजा मांगना शुरू कर दिया है साथ ही इस इलाके में अकाल घोषित करने की मांग भी की है…

Related Articles

Back to top button