पाकिस्तान के एयरस्पेस में पहुंची  इंडिगो फ्लाइट, खराब मौसम की वजह से रास्ता भटकी 

 

नई दिल्ली। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E645 पाकिस्तान एयर स्पेस में पहुंच जाने की खबर है. इंडिगो की फ्लाइट ने शनिवार रात 8.01 मिनट पर भारतीय समय के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. मौसम खराब होने के कारण ये वाकया हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E645 पाकिस्तान एयर स्पेस में पहुंच गई. इंडिगो की फ्लाइट ने शनिवार रात 8.01 मिनट पर भारतीय समय के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन अगले ही मिनट मौसम खराब हो गया. हवा के साथ उड़ान को पाकिस्तान एयर स्पेस में जाना पड़ गया. पाकिस्तान नागरिक उड्‌डयन अथॉरिटी के अनुसार यह फ्लाइट लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और गुजरांवाला तक चली गई.

शनिवार रात को हुई तेज बारिश के कारण अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ा इंडिगो एयरलाइन का विमान मौसम खराबी के कारण पाकिस्तान एयरस्पेस में पहुंच गया. विमान ने करीब 8:00 बजे उड़ान भरी थी इसके बाद 8:01 पर पाकिस्तान एयरस्पेस में प्रवेश किया और करीब 8:30 पर वापस लौटा था.

Exit mobile version