देश - विदेश

नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जांच जारी

रायपुर। नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. यात्री विमान के अंदर सवार हैं. उन्हें उतारा नहीं गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुँचे, और फ्लाइट के अंदर की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट  की रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए उतरी, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button