ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दिल्ली से रायपुर लैंड होने वाली इंडिगो फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट: रायपुर एयरपोर्ट पर टेक्निकल इश्यू, दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान

रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हो गया। दिल्ली से रायपुर लैंड होने वाली इंडिगो की फ्लाइट को अचानक टेक्निकल इश्यू के चलते भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। यह घटना सुबह 20 नवंबर को हुई, जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों में भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E6476, जिसे सुबह 9:15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, पहले दिल्ली से रायपुर आने वाली थी। लेकिन रायपुर एयरपोर्ट में तकनीकी खामी आने के बाद विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई और तत्काल प्रभाव से उसे भुवनेश्वर भेज दिया गया। इसके बाद से आगे की उड़ान शेड्यूल पूरी तरह प्रभावित हो गया।

विमान के समय पर रायपुर न पहुंचने के कारण दिल्ली जाने वाले यात्री काफी परेशान हैं। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स, मीटिंग्स और दिनभर के कामकाज पर इसका असर पड़ा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों को समय की नई जानकारी न मिल पाने से असंतोष बढ़ता जा रहा है।

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि टेक्निकल इश्यू की जांच की जा रही है। समस्या दूर होने के बाद फ्लाइट को रायपुर लाने और फिर दिल्ली के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी तक उड़ान के नए समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button