CM भूपेश बघेल का ऐलान, जशपुर में वाहन से कुचलने की घटना में मृतक के परिजन को 50 लाख का मुआवजा

रायपुर। (CM) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विर्सजन जुलूस में एक अनियंत्रित वाहन के लोगो को कुचलने की घटना में मृतक गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
(CM) पत्थलगांव में कल दोपहर संबलपुर से सिंगरौली जाने वाली कार के चालक ने दुर्गा विर्सजन जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया था। इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जबकि 16 लोग घायल हो गए थे।इसमें अभी कई लोगो की हालत गंभीर बताई गई है।
हादसे का दिलदहला देने वाला वीडियो भी सामने आया था। एसयूवी कार गांजे से भरी हुई थी। जो कि उड़ीसा से एमपी के सिगरौली जा रही थी। 15 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने कार चालक समेत एक युवक को पकड लिया। फिर जमकर पिटाई की। (CM) वहीं गांजे के साथ कार को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा है। आज भी बीजेपी ने बंद का का आव्हान किया है।