भारत का आतंकवाद के खिलाफ नया युद्ध सिद्धांत: ऑपरेशन सिंदूर बना बदलाव की शुरुआत

दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाते हुए ‘नया युद्ध सिद्धांत’ लागू करने की योजना बनाई है। इस सिद्धांत के तहत भारत अब किसी भी आतंकी हमले को “युद्ध की कार्यवाही” यानी Act of War मानेगा और उसी स्तर की प्रतिक्रिया देगा।

ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें भारतीय सेना ने सीमा पार घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया, इसी नीति की शुरुआत मानी जा रही है। इस रणनीति के पीछे CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) की अगुवाई में विशेष नियमावली बनाई जा रही है, जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कारगिल विजय दिवस पर कहा कि “अब जवाब देना न्यू नॉर्मल होगा।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंक के आकाओं को सीधे संदेश दे दिया गया है कि भारत अब हर हरकत का सख्त जवाब देगा। नए सिद्धांत के तहत भारत सामरिक संयम की बजाय प्रोएक्टिव नीति अपनाएगा, जिसमें प्रिएम्टिव स्ट्राइक, प्रिवेंटिव एक्शन और डेटेरेंस शामिल होंगे। सेना अब हमले के बाद नहीं, उससे पहले ही कार्रवाई करेगी।

इसके अलावा, ‘फ्यूचर वॉरफेयर एनालिसिस ग्रुप’ बनाया जा रहा है जो युद्ध की बदलती तकनीक को समझकर नई योजनाएं तैयार करेगा। भारत अब जवाबी हमले के दिन, समय और जगह खुद तय करेगा। साथ ही, आतंकी संगठनों और उन्हें पनाह देने वाली सरकारों में कोई अंतर नहीं किया जाएगा। भारत की सेना अब हर विकल्प को अपनाने के लिए स्वतंत्र होगी, भले ही पाकिस्तान परमाणु हथियारों की धमकी क्यों न दे।

Exit mobile version