Indian Railway: रेल यात्रियों को तगड़ा झटका, रद्द हुई कई ट्रेनें, यहां देखे पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। (Indian Railway) उत्तर भारत के कई राज्य कोहरे की चादर ओढ़ चुके हैं। जिसका असर रेलवे के संचालन पर भी पड़ रहा है। घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। 22 दिसंबर यानी की आज से रेलवे ने 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

(Indian Railway) गौरतलब है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे की वजह से यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। ऐसे में भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों को पूरी तर से कुछ को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ रहा है।
ATM फ्रॉड गिरोह का खुलासा, हत्थे चढ़े दो और आरोपी, पूछताछ में जुटी पुलिस

(Indian Railway) अगर आपका भी रेल के द्वारा इस दौरान कहीं बाहर जाने-आने का इरादा है तो पहले रेलवे द्वारा कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें। तो चलिए जानते हैं कि कौन कौन सी ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल हुई हैं और किन किन को पूरी तरह रद्द किया गया है।