Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 अक्टूबर से चेंज होगा रेलवे का टाइम टेबल, टिकट बुक करने से पहले जानें फायदा

नई दिल्ली। (Indian Railway) हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए बदलाव या नियम लागू होते हैं। जिसका सीधा संबंध आम आदमी से जुड़ा हुआ रहा है। अब 1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे के टाइम टेबल बदल रहा है। (Indian Railway) जिससे हर यात्रियों को जानना बेहद जरूरी है, ताकि सफर में किसी तरह की परेशानी ना हो। बता दें बीते दो सालों के बाद रेलवे नई समय सारिणी लागू कर रही है।
ट्रेनों का बदलेगा समय
(Indian Railway) 1 अक्टूबर से सभी रेलवे स्टेशनों से जाने वाली ट्रेनों का समय बदल जाएगा। पिछले साल मई में रेलवे स्पेशल और त्योहार ट्रेनों का संचालन कर रहा है। नया टाइम टेबल लागू होने के बाद ट्रेनों से विशेष और फेस्टिवल का दर्ज हट सकता है। पिछले साल लॉकडाउन हटने के बाद सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस शुरू की गई थी।
2019 में आई समय सारणी
इससे पहले भारतीय रेलवे की समय सारिणी 2019 में आई थी। कोरोना वायरस महमारी के कारण ट्रेनों का टाइम टेबल रूका हुआ है। अब 1 अक्टूबर से समय सारिणी जारी होने की संभावना है। नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू होगा।
डिजिटल होगा टाइम टेबल
रेलवे स्टेशन के बुक स्टॉलों पर मिलने वाली समय सारिण अब उपलब्ध नहीं होगी। अब नया टाइम टेबल डिजिटल एट ए ग्लांस पर रहेगा। यात्रियों को इसी माध्यम से ट्रेनों की जानकारी मिलेगी।