Indian Railway: अब आपको देने होंगे डबल पैसे, यात्रियों को लगा तगड़ा झटका, महंगा हुआ रेलवे सफर
लखनऊ। (Indian Railway) भारतीय रेलवे ने 22 फरवरी से उत्तर रेलवे जोन में लगभग तीन दर्जन ट्रेनें चलाएगा। ये सभी ट्रेनें पैसेंजर होंगी। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना पड़ेगा। ऐसे में यात्री इन ट्रेनों में बिना आरक्षण करवाए यूटीएस काउंटरों से टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगें।
लेकिन लोग एमएसटी पर सफर नहीं कर सकेंगे।(Indian Railway) जीं हां लखनऊ मंडल में फिलहाल छह ट्रेनें चलाई जानी हैं, जोकि हर स्टेशन पर रुकेंगी।
(Indian Railway)ये सभी पैसेंजर ट्रेनें कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, प्रतापगढ व वाराणसी सहित कई जिलों के हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। लेकिन उन्हें करीब तीन गुना तक किराया देना पड़ेगा।
इसके साथ ही यात्री यूटीएस काउंटरों से टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। ऐसे में अब इसके लिए सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने लखनऊ-फैजाबाद, लखनऊ-कानपुर के साथ वाराणसी-प्रतापगढ़ रूट के स्टेशनों के यूटीएस काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं।