Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी, शुरू होने जा रही 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें, देखिए

रायपुर। (Indian Railway) रेलवे छत्तीसगढ़ यात्रियों के लिए 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 10 अप्रैल से शुरू कर सकती है ।

(Indian Railway)सभी गाड़ियो का परिचालन विभिन्न तिथियो मे किया जाएगा । 08740 बिलासपुर–शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से, 08749 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से खुलेगी।

वहीं 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से, 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से, 08736/ 08735 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11 एवं12 अप्रैल, 2021 से, 08738/ 08737 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अप्रैल, 2021 से, 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 एवं11 अप्रैल, 2021 से, 08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 एवं11 अप्रैल, 2021 से आगामी आदेशानुसार तक चलेगी ।

साथ ही बता दें इन सभी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में कोविड -19 के सभी नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version