देश - विदेश

Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, रेलवे 5 अप्रैल से शुरू करने जा रहा 71 अनारक्षित ट्रेनें, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली। (Indian Railway) कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर दी. भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवायें आरंभ करने जा रहा है।

(Indian Railway) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है. (Indian Railway) यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी.

रेलवे के मुताबिक सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई शहरों के लिए अनारक्षित ट्रेन (Unreserved Trains) चलेंगी.

Related Articles

Back to top button