Indian Railway: यात्रियों के लिए राहतभरी खबर! छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमी, तो रेलवे ने शुरू की ट्रेनें

रायपुर। (Indian Railway) कोरोना संक्रमितों (corona infected) के आंकड़े बढ़ने के साथ ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटी थी. अब संक्रमण तेजी से कम हो रहा हैं, ऐसे में ट्रेनों में अधिक से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेनों का विस्तार किया है. बहरहाल रेलवे ने हटिया-पुणे-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Hatia-Pune-Hatia Weekly Special Train) के 3 फेरे की सुविधा दी है।

इन दिनों चलेगी स्पेशल ट्रेनें

सांतरागाछी और पुणे के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (weekly superfast special train)  की सुविधा दी गई है. ये गाड़ी सांतरागाछी से पुणे (Pune to Santragachi) के लिए हर गुरुवार यानी 10, 17 और 24 जून, 2021 को 02492 नंबर के साथ चलेगी.

हटिया-पुणे-हटिया के बीच 3 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा दी गई है. य स्पेशल ट्रेन हटिया से पुणे के लिए हर बुधवार यानी 9, 16, 23 जून, 2021 को चलेगी.

Exit mobile version