खेल

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, जानें अब तक कितने मेडल पर किया कब्जा

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझोऊ में एक शानदार उद्घाटन समारोह के बाद आधिकारिक तौर पर शनिवार से शुरू हो चुके हैं। हालांकि, इवेंट में कई गेम्स पहले से ही खेले जा रहे हैं, लेकिन पदक प्रतियोगिताएं आज 24 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ ही भारत को शूटिंग में पहले मेडल के साथ अब तक कुल पांच मेडल मिल चुके हैं।

भारत ने अब तक तीन रजत और दो कांस्य पदक पर किया कब्जा

एशियाई खेल 2023 में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मेडल जीत लिए हैं, जिनमें तीन रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। शूटिंग में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल मिला है, जबकि रोइंग में दो सिल्वर और एक ब्रॉज मेडल जीता है।

एशियन गेम्स में भारत को अब तक मिले पांच मेडल

1-महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में-सिल्वर मेडल। 2-पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में- सिल्वर मेडल। 3-मेंस कॉक्सलेस डबल्स-(रोइंग)- ब्रॉन्ज मेडल। 4- मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग)- सिल्वर मेडल। 5-महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल।

Related Articles

Back to top button