ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

भारत के पैरा-एथलीट्स ने रचा नया इतिहास: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जीते 22 पदक; सीएम साय ने दी बधाई

दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के पैरा-एथलीट्स ने अपने कठोर परिश्रम, अनुशासन और अदम्य साहस के बल पर इतिहास रच दिया है। भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक जीते हैं, जिनमें 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं। यह उपलब्धि न केवल खेल जगत के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भारतीय पैरा-एथलीट्स के इस शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि यदि संकल्प दृढ़ हो और मेहनत निरंतर की जाए, तो कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि हमारे पैरा-एथलीट्स ने दुनिया के सामने भारत की नई पहचान बनाई है और यह जीत राष्ट्र के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है।

मुख्यमंत्री साय ने विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता “नए भारत की नई उड़ान” का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी और वैश्विक मंच पर भारत का परचम लहराया। यह सफलता न केवल खेल के क्षेत्र में, बल्कि संकल्प, साहस और देशभक्ति के क्षेत्र में भी नई मिसाल पेश करती है।

Related Articles

Back to top button