देश - विदेश

India बनाएगा दूसरा स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर… जानिए जापान को कैसे होगा फायदा

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के लिए दूसरे विक्रांत क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाने की सहमित बन चुकी है. इससे भारतीय नौसेना की ताकत तो बढ़ेगी ही लेकिन इससे जापान को बड़ी मदद मिलेगी. ये बात आपको हैरान करेगी. लेकिन यह सच्चाई है. 

रक्षा एक्सपर्ट मानते हैं कि इसका बड़ा फायदा जापान को होगा. दूसरे स्वदेशी एयरक्राफ्टर कैरियर से सिर्फ भारतीय नौसेना को फायदा नहीं होगा, बल्कि आसपास के समुद्री इलाकों में भी शांति का माहौल बनेगा. idrw में छपी खबर के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे एयरक्राफ्ट कैरियर का डिस्प्लेसमेंट 45 हजार टन होगा. यह अपने ऊपर 28 फाइटर जेट्स और हेलिकॉप्टर तैनात कर सकेगा. 

. भारतीय नौसेना मजबूत होगी तो चीन की PLA नेवी को भारत की तरफ ध्यान देना होगा. इससे जापान की तरफ से उसका ध्यान थोड़ा कम होगा. जापान का स्ट्रैटेजिक प्रेशर कम होगा. 

2. जैसे ही भारतीय समुद्री इलाके में भारतीय नौसेना की मजबूती बढ़ेगी. आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ेगी. इससे जापान, थाईलैंड, म्यांमार जैसे समुद्री तटों वाले देशों के आसपास स्थिरता आएगी. रणनीतिक संतुलन बनेगा. 

3. दूसरे एयरक्राफ्ट कैरियर के लॉन्च होते ही भारतीय और जापानी नौसेना ज्यादा नजदीकी से मिलकर युद्धाभ्यास कर सकेंगे. ज्यादा तकनीकी समझौते कर पाएंगे. मैरीटाइम पेट्रोलिंग भी आसान होगी. 

4. समुद्री इलाकों में जहां तक जापान नहीं पहुंच पाता, वहां भारतीय नौसेना जा पाएगी. इससे दोनों ही देशों का तनाव कम होगा और समुद्री सुरक्षा बढ़ेगी. 

Related Articles

Back to top button