छत्तीसगढ़
एकावरी जंगल मे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्चिंग जारी

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के बोराई थाना क्षेत्रान्तर्गत एकावरी जंगल मे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। सूचना पर गरियाबंद डीआरजी एवं धमतरी डीआरजी एवं सीआरपीएफ. 211 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग अभियान के दौरान कल रात्रि पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग अभी भी जारी है।