खेल

क्लीन स्वीप से चूका भारत, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 66 रनों से हराया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गई 353 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए भारतीय टीम 286 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सिरीज़ का ये आख़िरी मैच राजकोट में खेला गया. दो मैच जीत कर भारत पहले ही इस सिरीज़ पर कब्जा कर चुका है.

आज के मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ क्लीन स्वीप के लिए उतरी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

मैच शुरू होने से पहले, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सात विकेट पर धुआंधार 352 रन बनाए. राजकोट के मैदान पर ये सबसे बड़ा स्कोर है.

इस चुनौती का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती तेज़ी दिलाई और उन्होंने 31 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की.

रोहित शर्मा ने 57 गेंदों पर कुल 81 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और छह छक्के जड़े.

इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 छक्के पूरे कर लिए हैं. अब उनसे आगे सिर्फ़ क्रिस गेल हैं. गेल के नाम 553 छक्के हैं.

रोहित शर्मा के बाद भारत की ओर से कोई और बल्लेबाज करामात नहीं दिखा सका.

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे वॉशंगटन सुंदर 30 गेंदों में 18 रन बनाकर ही पवैलियन लौट गए.

विराट कोहली ने 56 रन, श्रेयस अय्यर ने 48 रन, केएल राहुल ने 26 रन, सूर्यकुमार यादव ने 8 रन, रवींद्र जडेजा ने 35 रन, कुलदीप यादव ने 2, जसप्रीत बुमराह 5 और मोहम्मद सिराज ने एक रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार पारी

ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को तेज़ शुरुआत दिलाई.

वार्नर ने 34 गेंद में 56 रन बनाए. मार्श ने 84 गेंद में 96 रन बनाए. उनके बाद आए स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों में 74 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने 11.4 ओवर में 100 और 26.2 ओवर में 200 रन पूरे कर लिए. उस वक़्त ऑस्ट्रेलिया की टीम 400 रन के बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छी वापसी की.

एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ़ तीन विकेट पर 250 के करीब रन बना चुकी थी.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया की दमदार बल्लेबाज़ी देखकर फैन्स राजकोट की पिच पर सवाल उठाने लगे थे।

Related Articles

Back to top button