नई दिल्ली। (Corona ) केन्द्र सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन सिंगल डोज के देश में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
मांडविया ने कहा कि देश में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना (Corona ) वैक्सीन सिंगल डोज के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी गयी है। (Corona ) उन्होंने कहा कि इसके साथ ही देश में अब तक पांच वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जाॅनसन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है।