छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
आखिर क्यों सहकारी समिति में किसानों ने जड़ा ताला… जानिए क्या है पूरा मामला

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. खरीफ की फसल आते ही किसानों को खाद की परेशानियों का सामना आए दिन करना पड़ता है.जहां सरगुजा जिले के सीतापुर के राजापुर सहकारी समिति में किसानों ने उस वक्त ताला जड़ दिया.जब किसानों को कई महीनों से खाद के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही बीती रात ट्रक में लोड खाद राजापुर के सहकारी समिति में पहुँचा.
इसी जानकारी के अनुसार किसान सुबह सहकारी समिति पहुँचे तो पता चला कि इस समिति में खाद आया ही नही है. जिससे नाराज किसानों ने सहकारी समिति के गेट में ताला जड़ दिया जिला और प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे.
इधर स्थानीय प्रशासन को सूचना लगते ही मौके पर पुलिस व तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाया और कहा कि किसानों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा..और उसके हिसाब से किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।