भारत ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द की, अडाणी ने चीनी कंपनी से तोड़ा करार

दिल्ली। भारत सरकार ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

अब यह कंपनी भारतीय एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग का कार्य नहीं कर सकेगी। सेलेबी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोच्चि जैसे 9 बड़े हवाई अड्डों पर सेवाएं देती थी। इस बीच, अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने भी चीन की ड्रैगनपास कंपनी से अपना करार समाप्त कर दिया है।

यह कंपनी एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं देती थी और यात्रियों का संवेदनशील डेटा जैसे पासपोर्ट विवरण संभालती थी। डेटा सुरक्षा को लेकर आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया। सेलेबी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पिछले 15 सालों से भारत में 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है और 220 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर तुर्किये, चीन और अजरबैजान की कंपनियों और उत्पादों का देशभर में विरोध बढ़ा है। दिल्ली की आजादपुर मंडी ने तुर्किये से सेब आयात पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है। मंडी अध्यक्ष ने कहा कि अब कोई नया ऑर्डर नहीं किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, सरकार अब शादी या फिल्मों की शूटिंग के लिए तुर्किये और अजरबैजान जाने से भी मना कर सकती है। देश के 5 राज्यों में तुर्किये की कंपनियों के चल रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा शुरू हो चुकी है, जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर रोका भी जा सकता है।

Exit mobile version