खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले पर्थ में बड़ा हादसा…मरते-मरते बचा अंपायर

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर उससे पहले पर्थ में क्रिकेट मैच के दौरान ही एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, साउथ पर्थ में एक थर्ड ग्रेड मैच खेला जा रहा था. इसी दौरान एक बल्लेबाज ने तेज रफ्तार से स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला, जो सीधे अंपायर को जाकर लगा.

बॉल अंपायर टोनी डिनोब्रेका के चेहरे पर लगी. घटना के बाद अंपायर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना में टोनी के चेहरे, आंख और होठ पर गंभीर सूजन आई है. हालांकि अच्छी बात यह रही है कि अंपायर टोनी के चेहरे की कोई भी हड्डी फ्रैक्चर नहीं हुई है.वेस्ट ऑस्ट्रेलिया अंपायर एसोसिएशन ने बताया है कि टोनी की सर्जरी नहीं होगी. डॉक्टर ने इसकी जरूरत नहीं समझी है. फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं.

बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए पर्थ के वाका स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जबकि मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा.

Related Articles

Back to top button