बारबाडोस। आईसीसी के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शनिवार को भारत का मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हरा कर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अफ़ग़ानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह पक्की की है। भारतीय टीम ने अपने सभी सात मैच जीते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, इनमें से 14 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं में दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं।