Chhattisgarh

पेंड्रा नगर पालिका में बागी कांग्रेस नेता ने भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों को हराया

पेंड्रा। पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने शानदार जीत हासिल की है और भाजपा व कांग्रेस को हराया है। कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज होकर राकेश जालान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। पेंड्रा की जनता ने उनके पिछले कार्यों को देखते हुए उन्हें एक बार फिर से जीत का मौका दिया।

इस चुनाव में भ्रष्टाचार, बाईपास, स्वास्थ्य सुविधा और अरपा उद्गम जैसे मुद्दे अहम रहे, जिन पर राकेश जालान ने विकास के वादे किए हैं। पेंड्रा का इतिहास रहा है कि यहां के ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार बाद में सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो जाते हैं, अब देखना यह होगा कि राकेश जालान भी भाजपा में घर वापसी करेंगे या नहीं।

Related Articles

Back to top button