Chhattisgarhछत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ शुरू, CM साय करेंगे राजधानी में ध्वजारोहण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन इस बार भी पूरे सम्मान और भव्यता के साथ किया जाएगा। शासन ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हाल ही में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों को तैयारियाँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए।

राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे। यह संदेश दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाएगा।

मुख्य समारोह में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (महिला और पुरुष), नगर सेना और एनसीसी कैडेट्स की परेड शामिल होगी। परेड का जिम्मा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिस महानिरीक्षक संभालेंगे।

समारोह में अलग-अलग विभागों द्वारा पुरस्कार और मेडल दिए जाएंगे। इसके लिए विभागों को 29 जुलाई तक नाम भेजने होंगे। स्कूली बच्चे देशभक्ति के गीत और नृत्य प्रस्तुत करेंगे, जिनके लिए स्कूल शिक्षा विभाग जूरी बनाएगा।

प्रदेश के सभी सरकारी भवनों और राष्ट्रीय स्मारकों पर 15 अगस्त की रात रोशनी की जाएगी। निजी संस्थानों से भी ध्वजारोहण और रोशनी करने की अपील की गई है। सभी जिलों, विकासखंडों और पंचायतों में भी कार्यक्रम और प्रदर्शनी होंगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी समारोह में ससम्मान बुलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button