ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह, पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी

रायपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ में उत्साह का माहौल रहा। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर 17 प्लाटून की सलामी ली और घोषणा की कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू की जाएगी, जिससे राज्य विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों में शामिल होगा।

समारोह में बहादुर पुलिसकर्मियों को भारतीय पुलिस पदक, राष्ट्रपति पुलिस पदक, वीरता पदक और राज्यस्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 780 से अधिक स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य रूपांतरण से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को जीवंत किया। मार्च पास्ट के साथ हॉर्स शो, फ्लैग मार्च और महिला बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति ने आकर्षण बढ़ाया। सुरक्षा के लिए परेड ग्राउंड को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर चार लेयर में जवानों की तैनाती की गई।

प्रदेशभर में तिरंगा फहराने के कार्यक्रम हुए। रायपुर, दुर्ग और कांकेर की मस्जिदों, दरगाहों और इमामबाड़ों में ध्वजारोहण कर गंगा-जमुनी तहज़ीब का संदेश दिया गया। कांकेर की जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय ने पहली बार मस्जिद में ध्वज फहराने को गर्व का क्षण बताया। बरसात के बावजूद गरियाबंद और देवभोग में उत्साह कम नहीं हुआ, जहां बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। नक्सल प्रभावित सुकमा में भी तिरंगा लहराया गया, जो शांति और एकता का प्रतीक बना।

दुर्ग के भिलाई में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, दंतेवाड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, जगदलपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, अंबिकापुर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न का दिन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और संकल्प का अवसर है।

Related Articles

Back to top button