IND vs NZ टी-20: 7 विकेट से जीता भारत, क्रिकेट प्रेमी बोले पैसा वसूल

रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की।
मैच शाम 7 बजे शुरू हो गया था। क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम में एंट्री दोपहर 4 बजे से खुली थी। फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद किसी दर्शक को प्रवेश नहीं मिला। इस बार टिकटों की कीमत 800 रुपए से 25,000 रुपए तक रखी गई हैं और सीटें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी गई थी।
पिछली बार के अनुभव से सबक लेते हुए बाउंड्री पर बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे ताकि दर्शक दीर्घा से मैदान तक न पहुंच सकें। स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
टीम इंडिया के स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। न्यूजीलैंड की टीम में मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे और अन्य खिलाड़ी शामिल थे।





