IND vs NZ T20: रायपुर में 23 जनवरी को मुकाबला, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, 800 से ₹25 हजार तक रेट

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने Ticketgenie को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है। दर्शक वेबसाइट ticketgenie.in या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे।
टिकट की कीमत 800 रुपए से शुरू होकर 25 हजार रुपए तक रखी गई है। एक यूजर एक बार में अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकेगा। जो दर्शक ऑनलाइन टिकट नहीं ले पाएंगे, उनके लिए 16 से 22 जनवरी तक फिजिकल टिकट काउंटरों से टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्टेडियम में तय हुए खाने-पीने के रेट
पिछले मैचों में महंगे खाने-पीने की शिकायतों को देखते हुए CSCS ने इस बार फूड आइटम्स की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। 100 ग्राम समोसा 50 रुपए, सिंगल पीस सैंडविच 60 रुपए, बर्गर 80 रुपए, पॉपकॉर्न कोन 60, पॉपकॉर्न टब 100 और पिज्जा 250 रुपए में मिलेगा। आइसक्रीम और वेफर्स एमआरपी पर ही बेचे जाएंगे। फूड काउंटरों पर कर्मचारियों की टी-शर्ट पर कीमत लिखना अनिवार्य किया गया है और स्टेडियम परिसर में बड़े साइन बोर्ड पर मेन्यू भी प्रदर्शित होगा।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पिछली बार मैच के दौरान अवैध एंट्री और रेलिंग जंप की घटनाओं को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स, 45 अधिकारी और पुलिस, प्राइवेट गार्ड व CSCS स्टाफ की तिहरी निगरानी सभी 13 गेटों पर रहेगी। अवैध एंट्री रोकने के लिए सभी गेटों पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है।
टीमों का आगमन और अभ्यास
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर में होगा। इसके बाद दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और शाम को स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन करेंगी। CSCS अध्यक्ष विजय शाह ने दावा किया है कि इस बार सुरक्षा और व्यवस्थाओं में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी।





