रायपुर में आज IND-SA दूसरा वनडे: हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद, ओस होगी बड़ा फैक्टर

रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा। मैच दोपहर 1 बजे टॉस और 1:30 बजे पहली गेंद के साथ शुरू होगा। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में भारी उत्साह है, क्योंकि रायपुर में अब तक टीम इंडिया ने कोई वनडे नहीं गंवाया है और यहां की पिच बैटिंग के लिए बेहतर मानी जाती है।

डे-नाइट मैच होने के कारण ओस का असर महत्वपूर्ण रहेगा। आमतौर पर दूसरी पारी में गेंदबाजों को ग्रिप में कठिनाई होती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। पिच की स्थिति और बैटिंग फ्रेंडली आउटफील्ड को देखते हुए दर्शकों को एक बार फिर हाई-स्कोरिंग थ्रिलर मिल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में कप्तान तेम्बा बावुमा की वापसी तय है। वे पहले मैच का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह एडन मार्करम ने कप्तानी संभाली थी। उस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराया था। टीम इंडिया आज बिना बदलाव के उतर सकती है क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने अच्छा संतुलन दिखाया है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 59 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 28 और साउथ अफ्रीका ने 30 मैच जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा। भारत में खेले गए 25 मैचों में टीम इंडिया ने 15 बार जीत दर्ज की है।

इस मुकाबले के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी भी लॉन्च हो सकती है। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया और हार्दिक पंड्या रायपुर पहुंच चुके हैं, जिससे इस संभावना को बल मिल रहा है। फैंस को एक रोमांचक और यादगार क्रिकेट शाम की उम्मीद है।

Exit mobile version