ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

IND-SA दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में: टिकटों की भारी डिमांड, जल्द खुलेगी सेकंड फेज बुकिंग

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

शनिवार को पहले चरण की टिकट बिक्री जैसे ही शाम 5 बजे शुरू हुई, 15 मिनट के भीतर 17–18 हजार टिकट सोल्ड आउट हो गए। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से कई दर्शक कन्फ्यूज हुए, जबकि अभी 30 हजार से ज्यादा टिकट सेकंड फेज में जारी होने बाकी हैं।

स्टूडेंट्स के लिए 1500 सीटें 800 रुपए में निर्धारित की गई हैं। छात्र अपना स्कूल/कॉलेज आई-कार्ड दिखाकर इंडोर स्टेडियम से 24 नवंबर से फिजिकल टिकट खरीद सकते हैं। वहीं, पहले चरण में ऑनलाइन टिकट लेने वालों को भी आज शाम 5 बजे तक फिजिकल टिकट कलेक्ट करने का समय दिया गया है।

टीमें 1 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगी और 2 दिसंबर को प्रैक्टिस सेशन होगा। दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 वॉटर फिल्टर लगाए गए हैं और हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए हैं। 3 दिसंबर, वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच फ्री में दिखाया जाएगा, जिसकी सभी व्यवस्थाएं क्रिकेट संघ करेगा।

सुरक्षा को देखते हुए CSCS और BCCI ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। स्टेडियम में बैग, कैमरा, पावर बैंक, छतरी, बोतल, लाइटर और बाहरी खाने-पीने की चीजें ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

रायपुर इससे पहले भारत-न्यूजीलैंड (2023) और भारत-ऑस्ट्रेलिया (2023) के दो इंटरनेशनल मैच होस्ट कर चुका है। इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी से भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button