StateNewsछत्तीसगढ़

IND-SA दूसरा वनडे… मैच के दौरान ग्राउंड में घुसा फैन: सुरक्षा टीम ने बाहर निकाला, नवा रायपुर में सड़कें जाम

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोमांच के बीच जारी है।

टीम इंडिया ने वनडे में लगातार 20वां टॉस गंवाया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होते ही स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह चरम पर दिखा। हजारों फैंस इंडिया-इंडिया के नारों के साथ टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं।

इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मुकाबले के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान के भीतर पहुंच गया। बाउंसरों ने तुरंत उसे कंधे पर उठाकर बाहर ले जाया। घटना के बाद भी मैच का माहौल प्रभावित नहीं हुआ और खेल सामान्य रूप से जारी रहा।

स्टेडियम तक पहुंचने वाली सड़कें फैंस से भरी नजर आईं। नवा रायपुर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बनी रही। तेलीबांधा चौक पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। पुलिस और ट्रैफिक स्टाफ लगातार वाहनों को निकालने में जुटा रहा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन-स्तरीय चेकिंग लागू की गई है। एंट्री के दौरान दर्शकों से पानी की बोतलें, सिक्के और गुटखा जैसी प्रतिबंधित चीजें जब्त की गईं।

विशेष आकर्षण रहे महेंद्र सिंह धोनी के सुपर फैन राम बाबू। वह चंडीगढ़ से रायपुर पहुंचे हैं और धोनी के गेटअप में स्टेडियम में नजर आए। उनका कहना है कि वे सालों से टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं और क्रिकेट ही उनकी जिंदगी है।

रायपुर में टीम इंडिया अब तक कोई वनडे नहीं हारी है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि आज भी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखेगी। स्टेडियम का माहौल क्रिकेट प्रेम और देशभक्ति से सराबोर है, जो इस मैच को और भी खास बना रहा है।

Related Articles

Back to top button