Corona संक्रमण के बढ़ रहे मामले! केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में भेजी टीम, तो स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा….पढ़िए

रायपुर। राज्य सरकार भले ही प्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित मान रही है, मगर केंद्रीय स्वास्थ्य् मंत्रालय इससे इत्तेफाक नहीं रखता. यहीं वजह है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में कोविड नियंत्रण दल भेज रहा है. केंद्र ने जिन राज्यों में दल भेजे हैं, उनमें केरल, अरुणाचल प्रदेश,त्रिपुरा,उड़ीसा,मणिपुर और छत्तीसगढ़ शामिल है. केंद्र सरकार का मानना है कि इन राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं।

केंद्र सरकार के इस आकंलन पर स्वास्थ्य मत्री टीएस सिंहदेव ने आपत्ति जताई है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा

“समूचे छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति नहीं है कि यह कहा जाए कि कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं.. सुकमा बीजापुर की स्थिति पर जरुर हमारी नज़र है.. और हम हमेशा कह रहे हैं सावधानी रखनी ही होगी.. कोरोना संक्रमण कभी भी बढ़ सकता है..सावधानी ही बचाव है”

1 जुलाई को कोरोना केस में उछाल

1 जुलाई को प्रदेश में 410 नए मरीज मिल हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 1.22 फीसदी दर्ज किया गया. जो कि पहले 1.10 प्रतिशत. ऐसे में कोरोना कब भयावह रूप में  आ जाए, ये कोई नहीं जानता.

Exit mobile version