
बिलासपुर. जिले में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। डायरिया की चपेट में आए 15 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. यहां 5 की हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। अब भी 7 लोगों का इलाज मस्तुरी में चल रहा है। कुछ लोगों का उपचार घर में भी जारी है।
बता दे कि पिछले 3 दिनों से गांव में हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। जहां लोगों को दवा दी जा रही है। बीएमओ डॉ.नंदराज कवर ने बताया कि गांव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रही है। स्थिति अभी ठीक है। 5 लोगों के ज्यादा परेशानी बढ़ने से बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा गया है।