छत्तीसगढ़

Increased Price: यात्रियों की कटी जेब! बस किराये में बेतहाशा वृद्धि, वसूल रहे दोगुना किराया…परेशान लोग

गुड्डू यादव@मुंगेली।(Increased Price) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल के चलते बसों के किराया मनमाना वृद्धि दर्ज की गई है। यात्री किराया में बढ़ोतरी के साथ आम यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पहले के मुकाबले बस किराया में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है। (Increased Price) जिसके चलते रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के जेब पर इसका अत्यधिक बोझ बढ़ गया है।

यात्रियों ने बताया कि पहले के मुकाबले हर मार्ग में बस संचालकों के द्वारा बस किराए में भारी वृद्धि कर दिया गया है।  यात्रियों के मुताबिक बिलासपुर मार्ग में 100 रुपए, रायपुर मार्ग में 300रुपए लोरमी एवँ पंडरिया मार्ग में 50 रुपए तथा कवर्धा मार्ग में 100 रुपये के दर से प्रत्येक यात्रियों से किराया वसूली किया जा रहा है। जबकि पहले इन मार्गो का किराया आधे या उससे भी कम था।

हालांकि कुछ महीने में जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दामों में भी खासा वृद्धि हुआ है,कोरोना काल मे बसों के पहिये काफी दिनों से थमे हुए थे. जो कि अब स्थिति सही होने पर बसों का आवागमन शुरू किया गया है। लेकिन इन सब के बीच जिस तरह से बस संचालकों के द्वारा बस के किराए में बेतहाशा वृद्धि किया गया है ये कहाँ तक जायज है।

आम यात्रियों का कहना है कि समय के साथ साथ हर चीज़ों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे समय में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को यात्रा करना अब मजबूरी बन के रह गया है। वही सम्बन्ध में बस संचालकों का कहना है कि हमारे द्वारा जिस तरह से बस संचालन कर रहे हैं। उसमें हमको भी कई कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना काल मे जिस तरह से बसों का आवागमन काफी दिनों तक बंद था। उससे हम लोगो को भी भारी परेशानी उठाना पड़ा,हमारे द्वारा स्टाफ का पेमेंट तथा बसों का मासिक क़िस्त सहित कई अन्य खर्चे रहे हैं। जिसे इतने दिनों तक अपने घरों से चुकाते आये हैं वही अभी कुछ महीनों से जिस तरह से डीजल के दामों में होने वाले वृद्धि भी एक वजह रही है। यात्री किराया बढ़ाने में,यात्री किराया बढ़ने से आम लोगों को हो रही परेशानियों से हम लोग भी वाकिफ हैं। लेकिन बढ़ती महंगाई और डीजल के दामों में हुए वृद्धि के चलते यात्री किराया में वृद्धि करना अब मजबूरी भी है

वही आमलोगों के द्वारा यात्री किराए में किये गए वृद्धि के शिकायत के सम्बंध में मुंगेली जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप ने कहा कि परिवहन विभाग के द्वारा हर मार्ग के लिए यात्रा दर तय किये गए हैं। अगर बस संचालकों द्वारा मनमानी पूर्वक यात्री किराए में किये गए वृद्धि को लेकर हमारे द्वारा टीम तैयार कर जिले के सभी मार्गो में चेकिंग एवँ जांच अभियान चलाया जाएगा और यात्रियों को होने वाले असुविधाओं के साथ किये गए शिकायतों की पुष्टि होने पर सम्बंधित बस संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button