बेमेतरा

Corona का बढ़ता प्रभाव, अब कलेक्टर के पीए, बाबू और चपरासी संक्रमण की चपेट में…..

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Corona) जिले में एक बार फिर कोरोना का प्रभाव बढ़ने लगा है। जिले के कलेक्टर के स्टॉप में पीए, बाबू चपरासी संक्रमण की चपेट में आ गए। वहीं जिले में कोरोना का दूसरे दौर में है रोज संक्रमितो का मिलना जारी है। 200 एक्टिव केस हैं। (Corona) वही आमजन लगातार लापरवाही कर रहे हैं। (Corona) हालांकि जिसका प्रशासन द्वारा फैलते संक्रमण को देखते हुए आगामी समय में होली त्यौहार को लेकर गाइडलाइन जरूर जारी किया है।

Related Articles

Back to top button