छत्तीसगढ़

CGPSC 2022 Result Announced: सारिका बनी PSC टॉपर, टॉप 5 में 3 लड़कियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वार सीजीपीएससी रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया गया है। सारिका मित्तल ने पीएससी की टॉपर रही है, वहीं शुभम देव दूसरे, श्रेयस पटेरिया तीसरे, शिक्षा शर्मा चौथे और शुभांगी गुप्ता को पांचवां स्थान मिला है।

बता दे कि 210 पदों के लिए 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है। सिविल सेवा के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था। 15 से 18 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 625 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ। अब 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के बाद जारी की गयी है।

Related Articles

Back to top button