Uncategorized

पूर्व MLA के आवास पर IT रेड, दर्जनों गाड़ियों से पहुंची Income Tax की टीम

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के मकान पर रविवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में दर्जन भर गाड़ियों में आए इनकम टैक्स अधिकारी और कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे। यह कार्रवाई राठौर परिवार द्वारा संचालित सागर के मशहूर बीड़ी उद्योग से जुड़े वित्तीय लेन-देन में संभावित गड़बड़ियों के चलते की जा रही है।

हालांकि, छापेमारी से जुड़ी अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अधिकारी व्यवसाय से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक के आवास से किसी भी सदस्य को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, और बाहरी लोगों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।

इस छापेमारी की खबर ने इलाके में हलचल मचा दी है और यह सुर्खियों में बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोग और मीडिया इसकी विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button