Income Tax: आयकर छापेमारी में 1.95 करोड़ की नकदी जब्त, इन सात जगहों पर चलाया गया था तलाशी अभियान

नई दिल्ली। (Income Tax) आयकर विभाग द्वारा कई राज्यों  में स्थित दो समूहों पर की गयी छापेमारी में 1.95 करोड़ रुपये की नकदी और 65 लाख मूल्य के आभूषण जब्त किये गये हैं।

विभाग ने आज यहां बताया कि इस तलाशी और जब्ती अभियान की शुरूआत 12 अक्टूबर को की गयी थी। पहला समूह डिजिटल मार्केटिंग और अभियान प्रबंधन से जुड़ा है (Income Tax) जिसमें बंगलुरू, सूरत, चंडीगढ़ और मोहाली में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया है।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बघेल ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

(Income Tax) समूह एक एंट्री ऑपरेटर का उपयोग करके आवास प्रविष्टियां प्राप्तआ करने से जुड़ा हुआ है। एंट्री ऑपरेटर ने हवाला ऑपरेटरों के माध्यरम से समूह की नकदी और बेहिसाबी आय के हस्तांरतरण को सुगम बनाने की बात स्वीकार की है।

Exit mobile version