देश - विदेश

Corona महामारी ख़त्म होते ही लागू होगा CAA: अमित शाह

नई दिल्ली। बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोविड महामारी खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किया जाएगा। अमित शाह ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अफवाह फैला रही है कि सीएए लागू नहीं होगा, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि कोरोना के बाद हम सीएए लागू करेंगे।

उन्होंने कहा कि सीएए हकीकत था, सीएए हकीकत है और सीएए हकीकत रहेगा। कुछ भी नहीं बदला है,”

बता दे कि दिसंबर 2019 में संसद द्वारा पारित, सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों – हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई – को अपने घरेलू देशों में उत्पीड़न से बचने के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने की अनुमति देता है। अधिनियम के तहत, इन समुदायों के लोग जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए थे, उन्हें अवैध अप्रवासी नहीं माना जाएगा बल्कि उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button